कुकडेश्वर। नगर के खेड़ा देवी मां आदिशक्ति भवानी माता मंदिर जो की अति प्राचीन व दिव्य चमत्कारिक स्थल होकर हर जन्म की हर मनोकामना पूरी करने वाली माता रानी के दरबार में नगर की महिला ने मन्नत पूरी होने पर लोटन यात्रा कर माता रानी के दरबार में माथा टेका नगर की तमोली समाज के धामनियां परिवार की महिला श्रीमती कृष्णा बाई हरिशंकर धांमनिया 50 वर्ष करीब ने अपनी मन्नत पूरी होने पर वार्ड क्रमांक 4 स्थित अपने निवास स्थल से ढोल धमाकों के साथ लौटते हुए नगर के मुख्य मार्ग से होकर मां भवानी माता मंदिर तक लोटन यात्रा प्रारंभ की उक्त दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं व युवतियां साथ में माता जी के जय कारों के साथ चल रहे थे। उक्त महिला ने बताया कि मां भवानी हर जन की हर मुराद पूरी करती है इसके दिव्य चमत्कार को सुन मेने भी अपनी मन्नत रखी थी जो महामाया ने पुरी की जिसे अपने वचन अनुसार लौटते हुए माता रानी के दरबार पहुंची मुझे पूरे मार्ग में कोई परेशानी नहीं हुई फूलों की तरह माता रानी के प्रताप से लौटते हुए मां के दरबार पहुंची हूं मां की महिमा बड़ी निराली है।