गांधीसागर। नगर के नम्बर आठ एवं तीन पर हनुमान जन्मोत्सव बडी ही धुमधाम एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। सुबह होते ही हनुमान मंदिरों में सुंदरकाण्ड, हनुमान चालीसा पाठ किया गया तथा नगर मे जुलूस निकाला गया। नम्बर तीन पर प्रातः दस बजे चल समारोह निकाला गया जो बडे हनुमान मंदिर मे समापन के साथ भण्डारा आयोजित किया गया। इसी प्रकार नम्बर आठ पर दोपहर तीन बजे चल समारोह निकाला गया जो प्रमुख मंदिरो मे पूजा पाठ करते हुए नगर मे ढोल डीजे के साथ समापन बाजार कालोनी स्थित हनुमान मंदिर मे हुआ। दोनो सेक्टरो मे स्वेच्छा से व्यवसायिक प्रतिष्ठा न बंद रखे गए।