कुकडेश्वर। नगर हनुमान जन्मोत्सव पर पूरा भगवा मय होकर बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ धूमधाम पूर्वक हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। नगर के खेड़ापति श्री वीर हनुमान मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वीर खेड़ापति हनुमान जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में जन सहयोग से प्रातः रुद्राभिषेक चोला आकृष्क श्रृंगार के साथ सुंदरकांड कांड पाठ ,हवन,महा आरती, कन्या पुजन भोज के पश्चात बैंड बाजों ढोल धमाको डीजे और अखाड़ों के साथ भव्य चल समारोह प्रारंभ हुआ जिसमें श्री हनुमान जी की पालकी हनुमान जी का रथ एवं राम सीता लक्ष्मण की आकर्षण झांकी के साथ महिला पुरुष जय जय श्री राम की जय घोष के साथ अखाड़े और नाचते गाते चल समारोह में साथ चल रहे थे चल समारोह खेड़ापति हनुमान मंदिर चौधरी मोहल्ले से प्रारंभ होकर तमोली मंदिर चौक, तमोली चौक, सदर बाजार, नीम चौक, पटवा चौक, मुखर्जी चौक से बस स्टैंड होते हुए ब्राह्मण मोहल्ला ,लोहार मोहल्ला लक्ष्मीनाथ मंदिर से जैन मंदिर श्री राम खाती पटेल समाज मंदिर चौराहा से चंपा चौक रंगरा चौक से धोबी मोहल्ले होते हुए श्री चौधरी मोहल्ला खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंच जहां पर भव्य महा आरती व प्रसाद वितरण के साथ भव्य भंडारा हुआ। इसी प्रकार तमोली मंदिर के समीप बालाजी महाराज के यहां पर भी पूजा अर्चना सुंदरकांड व महा आरती के साथ प्रसाद वितरण हुआ मनासा रोड स्थित नाका के यहां हनुमान मंदिर सहस्त्र मुखेश्वर महादेव हनुमान मंदिर, उदा खेड़ा हनुमान मंदिर, पुलिस थाना हनुमान मंदिर पर भव्य सुंदरकांड महा आरती हुई इसी प्रकार इसी प्रकार नगर के सभी हनुमान मंदिरों पर आस्था और श्रद्धा के साथ धूमधाम से हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया गया। समीपस्थ फूलपुरा श्री वीर हनुमान मंदिर पर भी प्रातः से दर्शनार्थीयों का ताता लगा रहा पूजा अर्चना अभिषेक चोला पूरे दिन हवन भजन कीर्तन सुंदरकांड एवं महा आरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया। नगर एवं आसपास के क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्सव पर प्रात से देर शाम तक मंदिरों पर भीड़ रही सभी मंदिरों पर हनुमान जन्मोत्सव पर पूजा अर्चना आरती आदि आयोजन एवं धार्मिक अनुष्ठानों के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया।नगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने में थाना प्रभारी आर एस डांगी,नायब तहसीलदार नवीन छपरौले,मुनपा अधिकारी कमलसिंह परमार नगर प्रशासन मुस्तैद रहा आपसी भाईचारे से हनुमान जन्मोत्सव मना।