कुकडेश्वर। नगर के खेड़ापति श्री वीर हनुमान मंदिर चौधरी मोहल्ले स्थित पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष की हनुमान जन्मोत्सव चैत्र सुदी पूर्णिमा 23 अप्रैल मंगलवार को बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। खेड़ापति हनुमान जन्मोत्सव समिति चौधरी मोहल्ला द्वारा जन सहयोग से भव्य आयोजन नगर में रखा गया जिसके तहत श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पर प्रातः पूजा अर्चना रुद्राभिषेक चोला एवं आकर्षक श्रृंगार के साथ हवन व महा आरती कर दोपहर 12:00 बजे भव्य चल समारोह ढोल धमाका बैंड बाजा डीजे अखाड़ा के साथ चौधरी मोहल्ले से प्रारंभ होकर तमोली मंदिर चौक, तमोली चौक, नीम चौक से सदर बाजार होते हुए पटवा चौक मुखर्जी चौक से बस स्टैंड से ब्राह्मण मौहल्ला , लुहार मौहल्ला,लक्ष्मीनाथ मंदिर चौक , श्री राम मंदिर पटेल मंदिर चौक से चंपा चौक, रंगला चौक से होते हुए हनुमान मंदिर पंहुचेगा जहां सांय 6:00 बजे महा आरती प्रसाद वितरण के साथ भव्य भंडारे का आयोजन तमोली धर्मशाला में होगा इसी प्रकार नगर के अन्य हनुमान मंदिर तमोली मंदिर के समीप बालाजी हनुमान मंदिर, मनासा रोड स्थित नाके पर हनुमान मंदिर महादेव मंदिर मनसा पुर्ण बालाजी एवं अति चमत्कारी एवं प्राचीन मंदिर कुकडेश्वर रामपुरा रोड़ पर स्थित फुलपुरा श्री वीर हनुमान बालाजी मंदिर पर भी प्रातः पूजा अर्चना अभिषेक चोला श्रृंगार हवन सुंदरकांड महा आरती के साथ पूरे दिन भव्य आयोजनों के साथ हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम पर्व मनाया जाएगा। इसी प्रकार सभी हनुमान मंदिरों पर आकर्षक साज सज्जा भजन कीर्तन आरती प्रसाद वितरण होगी।