logo

खबर-श्री राम नवमी पर निकली भगवा रैली सभी मंदिरों पर महा आरती व प्रसाद वितरण किया

कुकडेश्वर। रामनवमी के पावन पर्व पर नगर में धुम धाम से भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाया नगर के सभी समाज के मंदिरों पर पूजा अर्चना एवं दोपहर 12 बजे महा आरती कर पंजेरी के प्रसाद का वितरण किया गया।इसी प्रकार चौधरी मोहल्ला स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस बार भी हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा इसके तहत हनुमान जन्मोत्सव व सनातनी हिन्दू युवा साथियों ने नगर के  ब्राह्मण मोहल्ला से ढोल ढमाको के साथ भव्य भगवा रैली नगर में निकली जगह-जगह भगवा रैली का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया चौधरी मोहल्ला स्थित हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना की एवं भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पर सभी ने आस्था और श्रद्धा के साथ धूमधाम से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जन्मोत्सव मनाया एवं पंजेरी का प्रसाद वितरण किया गया।

Top