logo

खबर- भवानी माता मंदिर पर आज रात्रि को 8 बजे होगा अष्टमी का हवन

कुकडेश्वर। नगर की खेड़ा देवी मां आदिशक्ति भवानी माता मंदिर पर आज रात्रि को 8 बजे हवन होगा। चैत्र सुदी एकम से घट स्थापना के साथ नौ दिवसीय नवरात्रि अनुष्ठान प्रारंभ होकर आज चैत्र सुदी अष्टमी मंगलवार 16 अप्रैल को रात्रि 8 बजे से महामाया के यहां पुजा अर्चना के साथ विश्व शांति व सुखी समृध्दि रोगनाशक हवन होगा व महाआरती के साथ पातीं विर्सजन व मंदिर शुध्दिकरण चोला श्रृंगार व कल चैत्र सुदी नवमी 17 अप्रैल बुधवार को प्रातः महा आरती 7 बजे कन्या पुजन और कन्या भोज होगा सभी धर्मावलंबी जन धर्म लाभ लेकर पुर्णाजन अर्जित करें।

Top