logo

खबर-पुरानी तहसील में स्थित मां तुलजा भवानी के मंदिर पर होगा भव्य सुन्दरकांड

रामपुरा। नगर के पुरानी तहसील में चमत्कारी मां तुलजा भवानी का मन्दिर स्थित है।नवरात्र में यहां पर सैकड़ो की संख्या में भक्त मां के दर्शन के लिए आते हैं। पुजारी अंकित ओझा ने बताया की पुरानी तहसील में स्थित मां तुलजा भवानी मंदिर पर दिनांक 16-04-2024  अष्टमी के दिन शाम 8 बजे से सियाराम परिवार सुंदरकांड मंडल सावा घाटी धाम सरकार जिला चित्तौड़ गढ़ (राजस्थान) के द्वारा श्रीरामचरित मानस का पंचम सोपान संगीतमय सुंदर कांड पारायण महामंत्र का पाठ का आयोजन किया जाएगा। सभी धर्म प्रेमी भक्तों से निवेदन है कि   सुन्दर कांड पाठ में पधार कर श्री सियापति रामचंद्र भगवान व श्री संकट मोचन  घाटी वाले बालाजी महाराज ओर मां तुलजा भवानी की कृपा प्राप्त कर प्रसादी ग्रहण करें।

Top