कुकडेश्वर। समीपस्थ ग्राम कुण्डा़लिया में भव्य संगीतमय श्री मद भागवत कथा का का आयोजन भगवान श्री रामदेव प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत एकादश कुंडात्मक श्री राम महायज्ञ समस्त गांव वासियों के जन सहयोग से हो रहा। उक्त आयोजन 11अप्रैल से प्रारंभ होकर 17 अप्रैल रामनवमी तक प्रातः से हवन भजन कीर्तन एवं दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का मंगमय वाचन व्यास गादी से पंडित नरेन्द्र शर्मा आमन खेडी के मुखारविंद से किया जा रहा जिसका रसास्वादन सभी भक्तों के द्वारा लिया जा रहा। भागवत कथा के चतुर्थ दिवस व्यास गादी से श्री शर्मा ने धर्म पाण्डाल में श्रोताओं से कहा कि भगवान कृष्ण वात्सल्य व प्रेम के प्रतिमुर्ती थे आपने जन्म ले कर इस सृष्टि पर प्रेम वात्सल्यता और मित्रता का संदेश दिया भागवत कथा के दौरान श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप को पालने में विराजित कर वासुदेव महाराज झांकी के रुप में कथा स्थल तक लाये जहां पर सभी ने हाथी घोड़ा पालकी जय हो कन्हैया लाल की के जय घोष व पुष्प वर्षा से जन्मोत्सव मनाया सभी जन तन मन धन आयोजित भागवत कथा व प्रतिष्ठा महोत्सव का आस्था और श्रद्धा से लाभ ले रहे हैं। इसी प्रकार एका दश कुण्डात्मक यज्ञ भी विद्वान पंडितों द्वारा जजमानों से हवन करवाया जा रहा हैं। श्री रामदेव जी की प्रतिष्ठा राम नवमी को होगी व पुर्णाहुति प्रसाद वितरण किया जाएगा।