logo

खबर-बंगाली समाज ने किया शीतला माता पूजन

गांधीसागर। नगर के बंगाली कालोनी में शुक्रवार 12 अप्रैल को शीतला माता पूजन  कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर बडी संख्या मे महिलाओ ने कालोनी स्थित शीतला माता मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर कथा श्रवण की। दूर्गा माता मंदिर बंगाली कालोनी के पूजारी निताईचंद राय ने बताया कि बंग्ला पंचाग अनुसार आज की तिथी को ही बंगाली समाज शीतला माता पूजन करने का प्रावधान है। साथ ही एक दिन पूर्व खाना पकाया जाता है और आज के दिन ठंडा भोजन खाया जाता है।

Top