logo

खबर-गणगौर पुजा कर पति की दीर्घायु व कन्याओं ने अच्छे वर की कामना

कुकडेश्वर। सनातन धर्म में गणगौर त्यौहार का सौलह दिनों तक चलने वाला त्यौहार महिलाओं के द्वारा गुरुवार 11अप्रैल को धुमधाम से मनाया। वहीं त्यौहार के दौरान महिलाओं व कुंवारी कन्याओं के द्वारा व्रत रख कर महिलाओं ने पति की लंबी आयु व कुंवारी कन्याओं ने अच्छे वर प्राप्ति के लिए पूजा व व्रत रखा। 16 दिन तक चलने वाले इस त्यौहार की शुरुआत 24 मार्च 2024 से होकर चैत्र शुक्ल तृतीया 11 अप्रैल 2024 गुरुवार को इसके समापन पर आस्था और श्रद्धा से मनाया। ऐसी मान्यता है की गणगौर के 16 वें दिन हर महिला और कुंवारी कन्याओं के द्वारा गणगौर की पूजा की। इस  दौरान मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा की जिसमें मिट्टी से गणगौर ईसर व पार्वती स्वरूप बना कर जुलुस भी निकाला व कहीं जगह  स्थापित कर सामुहिक पुजा प्रातः से झुंड के झुंड के रूप में की इस अवसर पर महिलाओं द्वारा बताया कि गणगौर त्यौहार भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित होता है क्योंकि माता पार्वती ने शिव को पति रुप में पाने हेतु 16दिन कठोर तप किया था तब सोलहवें दिन शिव ने माता पार्वती को पत्नी रुप में स्वीकार किया था। देशभर में महिलाओं और कन्याओं में इस त्यौहार को लेकर अलग ही उत्साह और उल्लास देखने को मिला। यह त्यौहार नवविवाहित महिलाओं के लिए और भी ज्यादा खास होता है। वैसे तो हर जगह इस त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।बंजारा समाज मे इस त्यौहार को लेकर अलग ही माहौल देखने को मिला । बड़ी संख्या में महिलाएं गणगौर के त्यौहार के दौरान भगवान शिव और माता पार्वती के प्रति ईसर और गणगौर के प्रतिमा की पूजा अर्चना नगर व आसपास के गांवों में की।

Top