कुकडेश्वर। हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा एवं विक्रम संवत स्थापना दिवस के शुभारंभ पर सनातनियों ने भारतीय संस्कृति अनुरूप हिंदू नव वर्ष प्रातः नीम व मिश्री का सेवन कर मनाया इसी के साथ चैत्र शुक्लपक्ष की एकम गुड़ी पड़वा नव दिवस पर नवरात्रि का पर्व प्रारंभ हुआ नगर के देवी देवताओं के मंदिर एवं देवरा पर घट स्थापना के साथ नौ दिवसीय नवरात्रि अनुष्ठान प्रारंभ होकर श्रद्धालु जन व्रत निराहार आदि के साथ माता रानी इष्ट देवता की पूजा आराधना के साथ नौ दिवसीय धर्म आराधना मे लग गए नगर की खेड़ा देवी मां आदिशक्ति भवानी माता मंदिर पर प्रातः माता रानी का चोला व श्रृंगार धारण करवा कर अभिजीत मुहूर्त 11:45 से विधि विधान पूर्वक माता रानी के यहां घट स्थापना की गई ज्वारा रोपण कलश स्थापना खड़क स्थापना के साथ ही अखंड ज्योत प्रज्वलित कर 9 दिनों तक माता रानी के पाठ व पूजा आराधना के साथ नित्य सांय महा आरती होगी।इसी प्रकार भैंसा सुरी माताजी मंदिर, खो वाली नारसिंह माता मंदिर आदि धार माताजी मंदिर रक्त बीज देवी माता मंदिर नई नाना देवी माता मंदिर ओम जी भानपिया के यहां बगलामुखी माता मंदिर देवरी सौम्या कालका माता मंदिर सांगा खेड़ा माता मंदिर चचोर रतनपुरा हामा खेड़ी एवं नगर के आमद रोड़ जुना खाकर देव मंदिर पर्दा दरवाजा खाकर देव महाराज, काल भैरव मंदिर मसान भेजो मंदिर एवं देवी देवताओं के यहां पूजा अर्चना के साथ 9 दिवसीय धर्म आराधना प्रारंभ होकर,आमद पठार गोरा जी हामा खेड़ी कालेश्वर महाराज फुल पूरा हनुमान मंदिर आण आश्रम हिंगलाज माता मंदिर एवं देवी देवता के देवरों पर नवरात्रि प्रारंभ होकर 9 दिनों तक पूजा अर्चना भजन कीर्तन प्रारंभ हुआ इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कुमकुम का तिलक लगाकर हिंदू नव वर्ष मनाया वही श्रृद्धालुओं ने अपने कुलदेवी देवता एवं घरों पर भी माता रानी की स्थापना की।