logo

खबर-नो दिवसीय चैत्रीय नवरात्रि घट स्थापना के साथ कल से प्रारंभ

कुकडेश्वर। नगर एवं आसपास के गांवों में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नौ दिवसीय नवरात्रि घट स्थापना के साथ प्रारंभ होगी हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा कल 9 अप्रैल 2024 मंगलवार को नगर के हर देवी देवता के मंदिरों में घट स्थापना के साथ नवरात्रि प्रारंभ होगी नगर की खेड़ा देवी मां आदि शक्ति भवानी माता मंदिर पर आज सोमवती अमावस्या को माता रानी का अभिषेक पूजन एवं कल मंगलवार को प्रातः माता रानी की पूजा अर्चना के बाद चौला व श्रृंगार धारण कर 11:45 अभिजीत मुहूर्त में माता रानी के यहां घट स्थापना जुवारा रोपण, कलश स्थापना,खड़क स्थापना, के साथ ही अखंड ज्योत प्रज्वलित की जाएगी एवं 9  दिनों तक माता रानी की पूजा अर्चना पाठ एवं महा आरती होगी। इसी प्रकार नगर की भैंसा सुरी माताजी मंदिर पर भी घट स्थापना के साथ नवरात्रि प्रारंभ होगी, नई नाना देवी,खो वाली नारसिंह माता मंदिर,आदि धार वाली माता मंदिर, रक्तबीज देवी माता मंदिर, समीपस्थ देवी सौम्या कालका माता मंदिर इसी प्रकार नगर के आमद रोड स्थित जूना शैषा अवतार मंदिर, पर्दा दरवाजा स्थित नया शैषा अवतार मंदिर, काल भैरव मंदिर ,मसान भैरव मंदिर, फुलपुर वीर हनुमान मंदिर, आमद पठार गोरा बाबजी मंदिर, हामा खेड़ी कालेश्वर मंदिर ,देवनारायण का देवरा,चचौर सांगा खेड़ा माता मंदिर आदि स्थानों पर धूमधाम से त्याग तपस्या धर्म आराधना का दोर नौ दिवसीय चलेगा घट स्थापना के साथ ही देवी देवताओं के यहां पूजा अर्चना भजन कीर्तन नवरात्रि कर्म होंगे वही श्रद्धालु जन घर-घर भी माता रानी की स्थापना कर नवरात्रि का पर्व मनाएंगे। मंगलवार को विक्रम संवत स्थापना  नव वर्ष के रूप में सनातनी लोग मनाएंगे आज सोमवती अमावस्या को महिला पीपल की पूजा अर्चना करेंगी श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर रुद्राभिषेक पूजा अर्चना महा आरती भजन कीर्तन होंगे इसी के साथ 9 दिनों तक धर्म आराधना का दोर देवी देवता के देवरों व मंदिरों पर प्रारंभ होंगे।

Top