logo

खबर-28 वां श्री विष्णु नारायण महायज्ञ व नव रात्रि अनुष्ठान जुना खाकर देव मंदिर पर होगा

कुकडेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की नगरी में आमद रोड स्थित श्री जूना खाकर देव मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अब तक का 28 वां श्री विष्णु नारायण महायज्ञ व महाप्रसादी के साथ ही नो दिवसीय नवरात्रि अनुष्ठान का आयोजन होगा। उक्त जानकारी जूना खाकर देव मंदिर समिति अध्यक्ष लोकेश तुगनावत ने देते हुए बताया कि पंडा जी श्री मथुरालाल जी बिलोदिया के सानिध्य में पंडित अरुण शास्त्री एवं जूना शेष अवतार मंदिर समिति के सभी सदस्यों व जन सहयोग से नव दिवसीय नवरात्रि अनुष्ठान के तहत चैत्र सुदी एकम मंगलवार 9 अप्रैल को घट स्थापना, चैत्र सुदी अष्टमी मंगलवार 16 अप्रैल को जल यात्रा अग्नि प्रवेश चैत्र सुदी नवमी बुधवार 17 अप्रैल अनुष्ठान एवं हवन यज्ञ चैत्र सुदी दशमी गुरुवार 18 अप्रैल को पूर्णाहुती व महा प्रसादी  के साथ ही पाती विसर्जन होगी। सभी धर्मालु जैन तन मन धन से सहयोग कर विष्णु महा नारायण यज्ञ एवं नवरात्रि अनुष्ठान का लाभ ले व यज्ञ में बैठने हेतु भी सम्पर्क करें।शैषा अवतार के दर्शन पूजन का लाभ मंदिर पर पहुंचकर अवश्य ले।

Top