गाँधीसागर। नम्बर आठ एवं तीन पर दशामाता पर्व गुरुवार को मनाया गया जिसमे शितला माता मंदीर , श्रीराम मंदिर मे महिलाओ ने दिनभर पीपल वृक्ष का पूजन करने के बाद परिक्रमा कर दशा माता का धागा धारण कर सुख समृद्धि सौभाग्य का वरदान मांगा। विदित रहे कि चैत्र मात्र के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि को दशा माता की पूजा अर्चना की जाती है, इस बार यह शुभ तिथि 4 अप्रैल दिन गुरुवार को है। धार्मिक मान्यता है कि दशा माता की पूजा अर्चना और व्रत करने से घर की दिशा दशा में सुधार आता है और दरिद्रता का अंत होता है। इस दिन महिलाएं कच्चे सूत का 10 तार का डोरा बनाकर उसमें 10 गठाने लगाती हैं और फिर उसे लेकर पीपल के वृक्ष की पूजा अर्चना करती हैं। इस व्रत में डोरे का विशेष महत्व होता है क्योंकि यह दशा माता का डोरा कहलाता है, जिसे महिलाएं साल भर तक गले में धारण करती हैं । इस अवसर पर महिलाओ के एक समुह के बीच महिलाए दशामाता की कथा का श्रवण करती है । श्रीराम मंदीर मे ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सचिव पूरन माटा ने महिलाओ को संपूर्ण पूजा अर्चना अपरांत मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण की।