logo

खबर-शिव महापुराण की कथा अब अगले साल, यजमान यहीं रहेंगे, कथा का समूचा खर्च विठलेश सेवा समिति उठाएगी

रामपुरा। मनासा नगर के अक्षत नगर के पीछे होने वाली सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त होने से पांडाल में उपस्थित शिव भक्तो में निराशा का माहोल छा गया। पं. प्रदीप मिश्रा ने स्वयं कथा पांडाल पहुंचकर स्वास्थ्य खराब होने की बात कहते हुए कथा को निरस्त किया। अगले साल मनासा में फिर से कथा का आयोजन होगा यजमान यहीं रहेंगे कथा का समूचा खर्च विठलेश सेवा समिति उठाएगी। कथा को सुनने जिले से ही नहीं अन्य राज्यों से भी शिव भक्त आए थे।  

Top