गॉधीसागर। नम्बर आठ पर शीतला सप्तमी को लेकर असंमजस की स्थिती में कुछ महिलाओ ने रविवार को शीतला सप्तमी मनाई गई जिसमें शीतला माता का व्रत और पूजन महिलाओं ने किया। ये पूजन होली के अगले सप्ताह में किया जाता हैं इसमें एक दिन पूर्व माता को भोग लगाने के लिए बासी खाने यानि आम भाषा में बसौड़ा तैयार कर लिया जाता है। जिसको शीतला माता मंदिर पर पहुंचकर महिलाएं भोग के रूप में अर्पित करती है। महिलाओं ने शीतला माता मंदिर में तथा पीपल वृक्ष पर परमपरागत विधी विधान से पूजा अर्चना की।