रामपुरा। आज एक अप्रैल से सात अप्रैल तक होने वाली शिव महापुराण कथा आयोजन को लेकर रविवार को मनासा नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। दोपहर 3:00 बजे शुरू हुई कलश यात्रा में नगर सहित आसपास क्षेत्र से हजारों की संख्या में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर आयोजन में शामिल हुई। इस मौके पर शासन-प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद रहा। कलश यात्रा का जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर जोरदार स्वागत किया। कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रामपुरा नाका स्थित अक्षत नगर में कथा स्थल पहुंची जहा कलश यात्रा का समापन किया गया।