कुकडेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी एवं आसपास के गांवों में होलीका दहन के सातवें रोज परंपरा अनुसार सात रोज तक होली को ठंडा कर सातवें रोज रोग ,शोक हरने वाली माता शीतल देवी का पूजन बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ किया प्रातः 4:00 बजे से नगर की मठवाली शीतला माता मंदिर व मीना चौक स्थित शीतला माता मंदिर पर महिलाओं का हुजम सज-धज कर पूजा की थाल हाथ में लिए पूजन करने पहुंची।शीतला माता मंदिर पर सर्वप्रथम वट वृक्ष की पूजा कर माता शीतला को शीतलता प्रदान करने एवं घर में सुखी समृध्दि बनायें रखने व रोग-शोक से बचाए रखने के लिए बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ पूजन किया पूजन में कंकू, गुलाल, हल्दी, पान,पुष्प,सौलह श्रृंगार,चावल, औलिया, ढोकला, धूप दीप नैवेद्य,पोशाक के साथ महिलाओं ने पूजन किया बड़ी लंबी कतार प्रातः से माता मंदिर पर लगी रही महिलाओं ने शीतला माता पूजन कर पथवारी पूजन के पश्चात अपने बड़े बुजुर्गों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया एवं घरों पर कुमकुम हल्दी के छापे लगाकर पूरे वर्ष पर घर में सुख-समृद्धि बनायें रखने और रोग शोक से दूर रखने की कामना की विशेष कर शीतला माता का पर्व चेचक छोटी माता बड़ी माता की बीमारी से बचने के लिए किया जाता है शीतला माता का पूजन प्रतिवर्ष क्षेत्र कृष्ण सप्तमी को किया जाता है इस बार चतुर्दशी को होलिका दहन होने से शीतला माता पूजन दो दिन हो रहा है अधिकांश लोगों ने होली का दहन से सातवें रोज शीतला माता का पूजन नगर एवं आसपास के गांव में प्रातः से किया शीतला माता पूजन के दिन घर में चोका चुल्हा ना जलाकर एक दिन पूर्व बना हुआ भजन ग्रहण किया जायेगा,महिलाएं व्रत रख पूजा अर्चना कर व्रत खोलेंगी सभी ने बड़े हर्षोल्लास के साथ माता शीतला का पूजन किया जो देर तक चलता रहेगा व एक अप्रैल को भी कई महिलाएं शीतला पुजन करेंगी।