कुकडेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी में कुकड़ेश्वर मनासा रोड स्थित पुलिस थाने के सामने विश्व कर्मा रिसोर्ट पर भव्यातिभव्य रूप से संगीतमय सुंदरकांड का परायण दिनांक 30 मार्च 2024 शनिवार को रात्रि 7:30 बजे से राष्ट्र संत डॉक्टर मिथिलेश जी नागर के मुखारविंद से होगा। उक्त आयोजन विश्वकर्मा परिवार द्वारा रखा गया संगीतमय सुंदरकांड का लाभ लेने का अनुरोध विश्वकर्मा परिवार ने नगर एवं क्षेत्र की जनता से किया कि आधिकारिक संख्या में पहुंचकर सुंदरकांड का लाभ लेकर पुण्याजंन प्राप्त करें।