कुकडेश्वर। नगर एवं आसपास के गांवों में बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ सोहार्द पुर्ण वातावरण में किया गया होलिका दहन।नगर में सर्व प्रथम सरकारी होली विधी विधान पुर्वक पंडितो द्वारा पुजा अर्चना कर परम्परा गत पुलिस थाने के सामने सरकारी होली का दहन गांव वसुली पटेल श्यामलाल भूत, राजेन्द्र पटेल, पटवारी ने पुजा अर्चना कर सांय 7.15 पर सरकारी कर्मचारियों पुलिस प्रशासन, कोटवाल, गांव के प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में डोल, ढमाको, नगाड़ों की थाप के साथ किया गया।इसी प्रकार गैर के रूप में नगर में कई मोहल्लों में भी विधी विधान पूर्वक होलीका दहन का आयोजन देर रात तक चला नगर में लाल बाई फुल बाई मंदिर के यहां काछी माली समाज द्वारा होली बनाकर कर पुरे विधी विधान से पूजन कर होली का त्योहार आस्था और श्रद्धा के साथ मनातें हुए होली जलाई इसी प्रकार श्री राम मंदिर खाती पटेल समाज,रंगारा मंदिर चौक, सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण, चौधरी मोहल्ला, ब्राह्मण समाज हनुमंतिया रोड़,नया पुरा,नई आबादी आदि जगहों पर होलिका दहन सोहार्द पुर्ण वातावरण में किया गया।आस पास के गांवो में भी होली दहन कर पामण वितरण व रंग गुलाल के साथ गैर निकाली गई शासन प्रशासन ने भी त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए चाक चौबंद सुरक्षा रखी गयी।