रामपुरा। नगर के सिलावटी मोहल्ला स्थित श्री दशावतार मंदिर पर होली की पूर्व संध्या पर महिलाओ द्वारा फाग उत्सव मनाया। जिसमे रंगो और फूलों की बरसात कर श्री ठाकुरजी को रंग और गुलाल तथा फूलों से सरोबार कर सभी ने उत्साह के साथ श्री ठाकुरजी के दर्शन कर आनंद लिया।