logo

खबर-अमावस्या को दान दाताओं ने निर्धनों को वस्त्र वितरण व भोजन पेकेट दिये

कुकडेश्वर- श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस बार भी फाल्गुन कृष्ण अमावस्या को दानदाता व जन सहयोग से भील आदिवासी व निर्धनों को नए वस्त्र वितरण एवं भोजन पैकेट वितरित किए गए।सर्व प्रथम नगर के राजाधिराज श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव का वस्त्र वितरण आयोजकों ने रुद्राभिषेक व महा आरती के साथ प्रसाद वितरण कर नगर से लगे आसपास के गांव टामोटी, पालरी ,बिलवास, दुदी खेड़ा आदि गांव के भील आदिवासी व अन्य निर्धनों को प्रतिवर्ष अनुसार वस्त्र वितरण का आयोजन महादेव मंदिर प्रांगण में दोपहर 1:00 बजे  से प्रारंभ हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नपा अध्यक्ष उर्मिला पटवा, अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र पटवा, उपाध्यक्ष सोनाली पटवा,मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार व मनासा के व्यस्त व्यापारी व कार्यक्रम के आयोजक देशराज दुआ, बंटू सरदार, नंदलाल, जय किसान, भीमशंकर पंजाबी एवं कुकडेश्वर के टीटु भाई सरदार, विजय श्रीमाल, रमेश धनोतिया, नेमीचंद भट्ट, धीरज नाहटा व कैलाश घाटी,विजेश माली व कई समाजसेवी पत्रकार और नपा कर्मचारी उपस्थित सभी ने महिला बच्चों को नये वस्त्र वितरण कर नगर परिषद अध्यक्ष उर्मिला पटवा मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार, मेला समिति द्वारा भोजन पैकेट वितरित किए गये।

Top