logo

खबर- नगर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शाही अंदाज में निकलेगें भैरव मठ से काशी के विश्वनाथ

रामपुरा- महाकाल उत्सव समिति द्वारा भगवान भोले बाबा की भव्य शाही सवारी का आयोजन कल शुक्रवार को नगर में आयोजित होगी। बाबा की निकलने वाली सवारी की संपूर्ण तैयारियां समिति द्वारा कर ली गई है नगर में जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए जा रहे है निकलने वाली शाही सवारी में जहां ढोल-बाजे, स्वांग धारी आकर्षित करेंगे, वहीं बाहर से आए कलाकारों द्वारा विभिन्न वेश भूषाओ में आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। शाही सवारी काशी विश्वनाथ काल भैरव मठ से प्रातः दस बजे प्रारंभ होगी जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई चोमुखी महादेव मंदिर बड़ा तालाब पहुंचेगी। जहां महाआरती एवं महाप्रसादी के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा। इससे एक दिन पूर्व आज गुरूवार को विशाल वाहन रैली का आयोजन समिति द्वारा रखा गया है जो नगर के स्थानीय चेना कुशला माता मंदिर नाका नंबर 2 से सांय 4 बजे  प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई काल भैरव मठ पहुंचेगी जहां महाआरती के साथ समापन होगा।  समिति ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से निवेदन किया है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में आकर धर्म लाभ लेवे।

Top