कुकडेश्वर- नगर परिषद के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि का मेला दिनांक 08 मार्च 2024 से 17 मार्च 2024 तक आयोजित किया जावेगा | जिसमे प्रतिदिन रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा | मेले के प्रथम दिवस दिनांक 08 मार्च 2024 को प्रातः 05:00 बजे भगवान सहस्त्र मुखेश्वर महादेव का अभिषेक किया जावेगा साथ ही सांय 05:00 बजे नगर कुकड़ेश्वर का नगर गौरव दिवस व मेला शुभारम्भ कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा तत्पश्चात सांय 07:00 बजे भगवान सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की महाआरती की जावेगी व छप्पन भोग लगाकर प्रसादी वितरण किया जावेगा | उक्त जानकारी मेला अध्यक्ष श्रीमती शांति विजेश माली द्वारा दी गई साथ ही न.पा. अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेंद् पटवा,उपाध्यक्ष ,श्रीमती सोनाली उज्जवल पटवा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार,एवं सभी पार्षदगण द्वारा मेले में अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की गई |