रामपुरा- नगर के उत्तरी छोर पर स्थित पर्वत श्रृंखला की गोद में स्थित दुर्गासागर तालाब के किनारे अति प्राचीन गुप्तेश्वर महादेव मंदिर स्थित है। शिवालय पर महाशिवरात्रि के पूर्व सोमवार पर सायंकालीन आरती का भव्य आयोजन ईशान सेवा समिति द्वारा किया गया। जिसमें प्रेस क्लब रामपुरा के सदस्यों ने आरती का लाभ लेकर कार्यक्रम की शुरुआत की इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि उक्त मंदिर अति प्राचीन तथा चमत्कारी होकर लगातार भक्तों की आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां पर महा शिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार एवं पूजा श्रृंगार अभिषेक किया जाता है। इस महोत्सव में हजारों की संख्या में लोग भाग लेकर धर्म लाभ लेते हैं।