गांधीसागर- गोस्वामी समाज शामगढ़ द्वारा अति प्राचीन जिंदा समाधि श्री श्री 1008 महान तांत्रिक और महान मांत्रिक श्री संजा पुरी जी गोस्वामी की समाधि का पुनः जीर्णोदधार, प्राण प्रतिष्ठा एवं मठ शिव हनुमान मंदिर पर अभिजीत मुहूर्त में कलशारोहण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें भजन संध्या प्रसादी एवं भंडारे का आयोजन भी किया गया इस अवसर पर महान संत गोवर्धन गिरी राजपीपला आश्रम बडौदा, युवा संत शिवगिरी उच्चेड़ नीमच ,महंत मांगू गिरी कोटडा मंडल महंत कैलाश गिरी चायडा मंडल, शंभू भारती चंदवासा मंडल कैलाश गिरी नाहरगढ़ मंडल ,जीवनपुरी भानपुरा मंडल उपस्थित थे। कार्यक्रम में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में गोस्वामी समाज के बंधु एवं ग्रामवासियो ने भाग लिया दश नाम गोस्वामी समाज के वरिष्ठ कैलाशपुरी गोस्वामी एवं परिजनों द्वारा कलशारोहण किया गया। एवं 50 वर्ष से मंदिर की सेवा में लगे ओमी भाई वाधवा, राजू रामसुख जी पाटीदार, पुरालाल जी पाटीदार आदि का पंकज पुरी एवं मठ गोस्वामी परिवार ने सम्मान कर आभार माना। कार्यकम में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मति कविता नरेंद्र यादव, विश्वास परितोष गुरुजी, , उपाध्यक्ष डाली बाई राम गोपाल जोशी और डिंपल साप्ताहिक के प्रधान संपादक श्री ओम संघवी ओमप्रकाश वधवा निधी आटो उपस्थित हुए, और शामगढ़ के सभी भक्तो ने खूब आनंद लिया।