रामपुरा- अयोध्या में रामलल्ला के भव्य नवनिर्मित मंदिर के शुभारंभ पर सारे देश में भव्य उत्सव मनाया गया। इसी कड़ी में रामपुरा नगर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रातः कालीन रामधुन निकाली गई। नगर में दो टोलियां एक सरस्वती बस्ती तथा दूसरी जगदीश बस्ती से निकाली गई। जो नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई नगर के मध्य स्थित लालबाग क्षेत्र में एकत्रित हुई। तत्पश्चात सामूहिक रूप से जगदीश मंदिर पहुंची वहां पर भव्य आरती संपन्न हुई तथा महाप्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे कड़ाके की ठंड के बावजूद अल सुबह बड़ी संख्या में जन समुदाय में भारी उत्साह देखा गया।