कुकड़ेश्वर- श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी कुकडेश्वर में सर्व हिंदू समाज के बेनर तलें भव्य कलश अक्षत यात्रा व चल समारोह का आयोजन 21 जनवरी रविवार को रखा गया है। मेरा गांव मेरी अयोध्या कार्यक्रम के तहत अवध में प्रभु श्री राम जी की भव्य मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में भव्य अक्षत कलश यात्रा एवं चल समारोह रविवार दोपहर तीन बजे श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण से बैंड बाजों ढोल ढमाको मजीरे अखाड़ों के साथ यात्रा में साथ प्रारंभ होगी। पुरा नगर राम मय होकर राम महोत्सव मना रहा इस कड़ी में भव्य शोभायात्रा में राम दरबार एवं राम रथ के साथ विभिन्न झांकियां भी रहेगी। हिन्दू समाज ने नगर की मातृ शक्ति, युवतियों, कन्याओं को अक्षत कलश यात्रा में एवं नागरिकों से अनुरोध करते हुए आव्हान किया कि भव्य चल समारोह एवं अक्षत कलश यात्रा में भाग लेकर आयोजन को गरिमा पूर्ण बनावें व प्रभु श्री राम के कार्य में सहभागी बने और राम महोत्सव को सफल बनावें।