logo

खबर-अयोध्या में श्रीराम मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा के तहत स्वच्छता पखवाडा व सफाई अभियान चलाया

कुकडेश्वर- शासन के आदेशानुसार स्वच्छता  पखवाड़े एवं अयोध्या में श्री राम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद द्वारा विशेष स्वच्छता पखवाड़ा मनाते हुए नगर के श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर का शुद्धिकरण साफ सफाई व मंदिर परिसर की साफ सफाई कर स्वच्छता पखवाड़ा प्रारंभ किया जो निरंतर जारी रहकर नगर के सभी मंदिरों का शुद्धिकरण एवं चौराहों पर साफ सफाई नगर परिषद द्वारा की जा रही है। उक्त अवसर पर नप अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा,उपाध्यक्ष सोनाली उज्जवल पटवा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार,पार्षद एवं कर्मचारीयों की उपस्थिति में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा जिसके तहत नगर के महादेव मंदिर,खाती पटेल समाज के श्री राम मंदिर,तमोली समाज के श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर, गढ़िया मंदिर, ब्राह्मण मंदिर, माली काछी समाज मंदिर, सांवरिया सेठ मंदिर आदि मंदिरों का शुद्धिकरण कर विशेष स्वच्छता अभियान चल रहा है। वहीं शासन के आदेशानुसार श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव पर आकर्षक विधुत सजा सज्जा मंदिर प्रबंधन द्वारा करवाया गया। सभी मंदिरों पर विशेष साफ-सफाई  लाइट डेकोरेशन कर विशेष रुप से राम महोत्सव मनाने का अनुरोध किया गया।

Top