logo

खबर-खड़ेश्वर श्री चंचल दासजी महाराज श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव में विराजित

कुकडेश्वर- श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी में धर्म आराधना के साथ ही श्री रामकथा का आयोजन हो रहा सीताराम मित्र मंडल के अनुनय-विनय पर भीलवाड़ा के दाता पेरा आश्रम के संत श्री श्री 1008 खंडेश्वर श्री महेशदास जी महाराज के शिष्य पुज्य श्री 1008 खंडेश्वर श्री चंचल दास जी महाराज महादेव मंदिर परिसर में विराजित हैं। तपस्वी महाराज से चर्चा करने पर बताया कि दादा गुरु व गुरु देव के आर्शीवाद से लगभग 30 वर्ष से खड़े रह कर तपस्या कर रहा हूं एवं इन 30वर्षो से लगातार  तीर्थ स्थल एवं मंदिरों और आश्रमों पर भ्रमण कर रहे हैं। आपने बताया इस तपस्या के लिए मेरा कोई निजी मकसद नहीं है विश्व शांति व देव की एकता अखंडता के साथ ही सनातन धर्म की रक्षा बनी रहें। में जगह जगह जा कर भक्तों से एक ही निवेदन करना हूं कि तहसील स्तर पर एक अन्न क्षैत्र हो जिससे निर्धन व भिक्षु भुका नहीं रहें साथ ही पशु पक्षियों को दाना पानी भी मिलें।आप 30वर्षो से खड़े ही हैं भोजन,सोना व नित्य कार्य खड़े रह कर ही करते हैं।आपकी सेवा में शिष्य श्री सत्यनारायण जी साथ है। कुकडेश्वर महादेव मंदिर  कुटिया पर आप श्री राम मंदिर में भव्य मुर्ती प्राण प्रतिष्ठा व श्री राम कथा तक यहीं रहेंगे।

Top