कुकड़ेश्वर- हमें हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि जिन लोगों ने मुसीबत में हमारी सहायता की और पद मिलने पर हम भुल गये तो विनाश होने का कारण बन सकता हैं।जिवन मे यह बात हमेशा याद रखना चाहिए को बुरे वक्त में, मुसीबत में जो भी हमारा सहायक बनें उसका हमेशा ऋणी रहना चाहिए। उक्त बात अति प्राचीन स्थल श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर जूनापानी के पावन प्रांगण में भोलेनाथ भक्त मंडली के तत्वाधान में श्री शिव महापुराण कथा का पांचवें दिवस संगीतमय परायण करते हुए व्यास गादी से पंडित श्री नरेन्द्र शर्मा ने अपने मुखारविंद से धर्म सभा में कहा की हम सबके राम हैं घट घट में शिव बसें हैं जिसके जीवन में शिव में से ई चला गया तो शव समान होगा। ईश्वर को स्मरण में सदा रखें सदाचारी बन कर में और अंह को त्यागें तो जीवन कल्याण मय होगा जीवन में तीन यात्रा निकलती हैं वर, शोभा व अंतिम यात्रा हमेशा अंतिम यात्रा स्मृति में रहें जिससे अन्दर राम बसे रहे राम निकला तो राख बन जाती हैं काया शिव कथा हमें यहीं बताती हैं कि जिवन में सुखी वहीं हैं जो क्रोध को जीत लेवें और कोर्ट कचहरी,थाना, अस्पताल से दुर रहें वहीं सबसे सुखी है। जीवन में साथ उसी के रहो जो हमारे जीवन को सफल व सार्थक बना देवें धर्म, सत्संग ही हमारे जीवन को सफल बना सकता हैं।समय मिला है इसको व्यर्थ ना गंवा कर मानवतामय रह कर शिव आराधना करलें आपने कई उदाहरण कथा में दिये और बताया कि आज के नारद से दुर रहें पहले नारद जी भगवान से मिला देते थे आज के नारद दुनिया छुड़ा देते हैं। आपने बताया कि घर परिवार को समझें और सामंजस्य स्थापित करके रहें सुख शांति बनी रहेगी। उक्त अवसर पर शिव शक्ति विवाह प्रसंग का भी भाव विभोर दृष्टांत सुनाया शिव कथा पुराण का आयोजन ओंकारेश्वर मंदिर पर विराजमान संत श्री कालिदास जी महाराज के आशीर्वाद से भोलेनाथ भक्त मंडली व जन सहयोग से चल रही हैं कथा में नित्य सैकड़ो महिला पुरुष पंहुच कर कथा श्रवण का लाभ ले रहे हैं। दिनांक 9 जनवरी से कथा प्रारंभ हुई जो 15 जनवरी तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर परिसर जूनापानी में हों रहीं हैं।