logo

खबर-जय श्रीराम के जय घोष के साथ निकली जगदीश मंदिर से अक्षत कलश यात्रा 

रामपुरा- बीते दिन सोमवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के नेतृत्व में गाजे बाजे ढ़ोल ढमाको केसरिया ध्वज लहराते जय श्रीराम के जय घोष के साथ भव्य अक्षत कलश यात्रा बड़े ही उत्साह से नगर के मध्य स्थित जगदीश मंदिर से निकाली गई। नगर के प्रमुख मार्गो से निकली भव्य अक्षत कलश यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया वही यात्रा का समापन नाका नंबर दो पर हुआ। 

Top