logo

खबर-घर घर अयोध्या से आये पीले अक्षत चांवल देकर नगर में दे रहे निमंत्रण

कुकड़ेश्वर- नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सम वैचारिक संगठन द्वारा पूरे देश भर में निकली जा रही अयोध्या से आयी कलश यात्रा के निमित्त  कुकड़ेश्वर नगर एवं आसपास के गांवों में कलश निकला गया।श्री रामलला की भव्य मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में होगी जिसका निमंत्रण कुकडेश्वर नगर व खण्ड,आस पास के गांवों में किया जा रहा।जिसमें प्रत्येक हिंदू समाज के घर तक अक्षत चावल निमंत्रण देने ढोल ढमाको के साथ दिया जा रहा साथ ही सभी से निवेदन किया जा रहा है कि अयोध्या में राम मंदिर में श्री रामचन्द्र जी की मुर्ती प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव घर घर में मनाया जावे दीप प्रज्ज्वलित कर भजन कीर्तन के साथ पुरे नगर को अयोध्या बना कर आस्था और श्रद्धा प्रकट करें। अक्षत चांवल देकर प्रत्येक हिंदू परिवार को अयोध्या जाने का निमंत्रण दिया नगर में कलश का जगह-जगह हर हिंदू परिवारों ने  आरती पुजन कर ऐतिहासिक स्वागत किया। उक्त कार्यक्रम में हिंदू समाज के समस्त राम भक्तों की उपस्थिती रही व नित्य इसमें लगे हैं राजेंद्र भट्ट, कपिल आचार्य, मुकेश जाट, यश मोर्य, मुकेश कुशवाह, शुभम शर्मा, कमल खींची, विशाल पराशर,नवीन जागोलिया शुभम गोयल,अमन,प्रियेश लोहार निर्मल चंद्रावत,मनोज राव हर्षित मोदी,युगव शर्मा,राजु गोस्वामी आदि नित्य श्री राम काज में लगे हुए हैं।

Top