कुकड़ेश्वर- महादेव की नगरी कुकडेश्वर के चौधरी मौहल्ले स्थित श्री राम मंदिर पर सर्व हिंदू समाज ने एकत्रित होकर श्री राम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमीत घर घर पीले चावल देकर निमंत्रण देने के लिए अयोध्या से आये अक्षत कलश का पुजन कर महाआरती की व ढोल धमाको के साथ जय जय श्रीराम के जय घोष के साथ हाथों में भगवा ध्वज लेकर महिलाओं व युवतियों ने कलश लेकर भव्य कलश यात्रा श्रीराम मंदिर चौधरी मौहल्ला कुकडेश्वर से प्रारंभ हुई जो नगर के मुख्य मार्ग से होकर मुखर्जी चौक से बस स्टैंड होती हुई।नगर के राजाधिराज भोलेश्वर श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण पंहुची जहां पर महादेव व श्रीराम भक्त हनुमान जी की पुजा अर्चना की गयी नगर में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षैत्र के निवेदन पर नगर के हिंदू समाज द्वारा नगर के युवाओं,विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल,व सर्व हिंदू समाज के वरिष्ठ जन, युवा साथी माता बहिनों की उपस्थिति में निकला जिसका समापन श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर पुजा अर्चना महा आरती व प्रसाद वितरण किया।दिनांक 30 दिसम्बर शनिवार को प्रातः 11.45 बजे से श्री राम मंदिर चौधरी मौहल्ले में अयोध्या से नगर की जनता को निमंत्रण देने आये पीले अक्षत कलश का पुजन किया है एवं भव्य कलशयात्रा निकाली। इससे पूर्व एक बैठक भी रखी गयी एवं 22 जनवरी को अयोध्या में रामल्ला की मुर्ती प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सभी को सहभागिता हेतु पीले चावल देकर निमंत्रण दिया जा रहा इसी प्रकार हिंदू समाज से अनुरोध किया जा रहा कि 22जनवरी को अपने अपने घरों पर तोरणद्वार भगवा ध्वज फहराया जाये व मंदिरों में भजन-कीर्तन कर राम महोत्सव मनावें।