कुकड़ेश्वर- श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी में सर्व हिंदू समाज द्वारा श्री राम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमीत घर घर पीले चावल देकर निमंत्रण देने के साथ अयोध्या से आये अक्षत कलश का पुजन व भव्य कलश यात्रा का आयोजन कुकडेश्वर नगर में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षैत्र के निवेदन पर नगर के हिंदू समाज द्वारा नगर के युवाओं द्वारा दिनांक 30 दिसम्बर शनिवार को प्रातः 11बजे से श्री राम मंदिर चौधरी मौहल्ले में अयोध्या से नगर की जनता को निमंत्रण देने आये पीले अक्षत कलश का पुजन किया जावेगा एवं भव्य कलशयात्रा निकाली जावेगी। उक्त जानकारी कपिल आचार्य ने देते हुए बताया कि सभी हिन्दू समाज जन मातृशक्ति, बहिनों, पुरुष व सभी युवा साथी समय पर उपस्थित होकर श्री राम के काज में लग जाये रामल्ला की मुर्ती प्राण प्रतिष्ठा को भव्यता देकर उक्त कार्यक्रम के तहत आयोजित अक्षत कलश पुजन व कलशयात्रा को सफल बनावें।