कुकडेश्वर- जन-जन की आस्था और श्रद्धा के केंद्र बिंदु अयोध्या के मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचन्द्र जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को भव्यता देने के लिए गांव गांव शहर शहर में जन जागरण सर्व हिंदू समाज द्वारा चलाया जा रहा। इसी के तहत नगर में हिंदू समाज के युवाओं द्वारा नित्य राम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा तक जन जागरण के लिए कई आयोजन किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में युवाओं द्वारा इस कड़कड़ाती ठंड में भी प्रातः 5:00 बजे से श्री राम धुन की संगीत मय प्रभात फेरी नगर में नित्य निकली जा रही हैं। एवं भव्याति भव्य मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हो इसके लिए हिंदू समाज के युवा तन मन धन से श्री राम जी के कार्य में लगे हुए हैं। मंदिरों पर सुंदरकांड प्रभात फेरी संचलन ऐसे कई आयोजनों का खाका तैयार कर नित्य नये आयाम दिए जा रहे हैं नगर में प्रातः 5:00 बजे से मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी तक नित्य प्रभात तेरी का आयोजन जारी रहेगा।