कुकडेश्वर- नगर की खेड़ा देवी मां आदिशक्ति भवानी माता मंदिर यहां पर मथ्था टेकने मात्र से सभी प्रकार की आधी व्याधि दूर होकर मनवांछित फल प्राप्त होता है। खेड़ा देवी मां भवानी माता मंदिर अति प्राचीन होकर चमत्कारिक स्थल है यहां पर नित्य पूजा अर्चना आरती के साथ दुखी दर्दी मां के दरबार में पहुंचते हैं उक्त मंदिर पर मलमास की अगहन सुदी दशमी को महिलाओं ने महिला कीर्तन बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ किया एवं माता रानी की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया।