कुकडेश्वर- कुकड़ेश्वर रामपुर रोड स्थित फुलपूरा के अति प्राचीन और चमत्कारीक स्थल श्री फुलपूरा बालाजी धाम हनुमान मंदिर पर भव्य संगीतमय सुंदरकांड का परायण संत डॉक्टर मिथिलेश नागर के मुखारविंद से मंगलवार को श्री हनुमान जी पुजा अर्चना व श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण कर रात्रि 9 बजे से प्रारंभ हुआ।उक्त कार्यक्रम के लाभार्थी कमलेश धनगर श्री बालाजी टाईल्स एण्ड सेनेटरी कुकडेश्वर ने श्री राम व हनुमान जी की पूजा अर्चना व संत डॉक्टर मिथिलेश नागर का सम्मान स्वागत कर किया। उक्त अवसर पर फुलपूरा बालाजी मंदिर परिसर पर श्री राम भक्तों व श्रृंध्दालुओं का जमावड़ा लगा रहा। कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि, राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता और युवाओं, महिला व बच्चों की गरिमामय उपस्थिति रही। सुंदरकांड के संगीत मय परायण पर भजनों की धुन पर श्रोता अपने आप को नहीं रोक सकें और पुरे समय नाचते रहें गुलाबी ठंड में भी देर रात तक श्रोताओं ने बड़ी श्रद्धा के साथ सुन्दर काण्ड श्रवण किया व श्री चमत्कारी हनुमान बालाजी के दर्शनों व सुंदर काण्ड, महाआरती और प्रसादी का लाभ लिया।