logo

खबर-फुलपूरा बालाजी धाम पर होगा भव्य संगीत मय सुन्दर काण्ड, पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकडेश्वर- कुकड़ेश्वर रामपुर रोड स्थित फुलपूरा के अति प्राचीन और चमत्कारीक स्थल श्री फुलपूरा बालाजी धाम हनुमान मंदिर पर भव्य संगीतमय सुंदरकांड का परायण संत डॉक्टर मिथिलेश नागर के मुखारविंद से 12 दिसंबर 2023 मंगलवार को रात्रि 8:00 बजे से होगा उक्त कार्यक्रम के लाभार्थी कमलेश धनगर श्री बालाजी टाईल्स एण्ड सेनेटरी कुकडेश्वर ने आमजन से फुलपूरा बालाजी मंदिर परिसर पर आधिकारिक संख्या में पधार कर श्री चमत्कारी हनुमान बालाजी  के दर्शनों एवं सुंदरकांड का लाभ क्षैत्र की जनता व धर्म प्रेमी जन अधिकाधिक संख्या में  पंहुच कर उठावे।

Top