logo

खबर-महिलाओ ने मंगल गीत गाकर देवउठनी एकादशी पर तुलसी व शालिग्राम का शुभविवाह कार्यक्रम आयोजित हुआ, पढ़े पूरन माटा की रिपोर्ट

गाँधीसागर- नगर के नम्बर आठ पर स्थित श्रीराम मंदीर में देवउठनी एकादशी २३ नवम्बर को तुलसी व शालिग्राम का शुभविवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महिलाओ ने मंगलगीत गाकर विवाह की सहभागिता निभाई  तथा पंडित राजेन्द्र व्यास ने मंत्रोच्चार के साथ हवन कुण्ड के सामने फेरे लगवाए बाद महिलाओं ने इस अवसर पर नृत्य कर खुशियाँ जाहिर कर एक दूसरे को बधाई दी। पण्डित जी ने बताया कि लक्ष्मी स्वरूपा तुलसी भगवान विष्णु को अतिप्रिय है, इस दिन भगवान विष्णु के शालिग्राम स्वरूप का विवाह तुलसी के साथ किया जाता है।

Top