logo

खबर-चमत्कारी श्री सिद्धिविनायक की आरती में महिला-पुरुष व युवा भक्त हुए शामिल, सैकड़ो की संख्या में भक्त जनों ने किया अन्नकूट प्रसादी का ग्रहण

रामपुरा- नगर के जामसागर तालाब पर उत्तर दिशा की और छोटा बाजार के प्रमुख मार्ग पर चमत्कारी श्री सिद्धिविनायक मंदिर स्थित है। यहाँ भक्त द्वारा सच्चे मन से मांगी मन्नत पूरी होती है छोटा बाजार के प्रमुख मार्ग पर मंदिर होने से श्री सिद्धिविनायक के भक्त रोजाना दर्शन लाभ लेते है बुधवार की शाम को यहाँभक्तो की भीड़ लगी रहती है। बीती रात छोटा बाजार स्थित सिध्दीविनायक मंदिर में समिति के द्वारा अन्नकूट का महाआयोजन किया गया। जिसमें भगवान श्री सिद्धिविनायक की आरती में सैकड़ो की संख्या में महिला-पुरुष व युवा भक्त शामिल हुए। आरती के पश्चात अन्नकूट की प्रसादी का वितरण हुआ जिसमें भारी संख्या में भक्तिजनों ने अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया।

Top