कुकडेश्वर- नगर से लगे अति प्राचीन व चमत्कारी हनुमान मंदिरों पर प्रातः रुद्राभिषेक पूजन चोला श्रृंगार के साथ महा आरती पश्चात अन्नकुट प्रसाद वितरण हुआ।नगर से फूलपुरा में बावड़ी के यहां विराजित श्री हनुमान मंदिर बालाजी के यहां पर बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना एवं हवन व महा आरती के साथ प्रसाद वितरण प्रारंभ हुआ। इसी प्रकार समीपस्थ उदाखेडा़ वाले हनुमान मंदिर पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं राम भक्तों की उपस्थिति में अभिषेक, हवन पूजन श्रृंगार कर महा आरती के साथ ही अन्नकुट प्रसाद वितरण प्रारंभ हुआ सुंदरकांड और भजन कीर्तन के आयोजन भी चलते रहें। इसी क्रम में नगर के खेड़ापति हनुमान मंदिर चौधरी मोहल्ले स्थित पर भी अन्नकुट प्रसाद वितरण हुआ, तमोली मंदिर के समीप बालाजी के मंदिर भी प्रसाद वितरण हुआ।इसी क्रम में बस स्टैंड स्थित सांवलिया सेठ मंदिर पर भी अन्नकुट प्रसाद हुआ नगर के दोनों छोर पर तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित श्री फुलपूरा हनुमान मंदिर, श्री उदाखेड़ा हनुमान मंदिर जो अतीत प्राचीन होकर चमत्कारिक है। जहां पर आधि व्याधि रोग शोक श्री बालाजी के दर्शन मात्र से ही दूर होते हैं जहां पर बड़ी संख्या में नित्य दर्शनार्थि दूर दराज से दर्शन करने आते हैं अन्नकूट प्रसाद के लिए नगर एवं आसपास के सैकड़ो श्रद्धालु जनों ने दर्शन एवं प्रसाद का लाभ लिया।