logo

खबर-सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर महाआरती के साथअन्नकुट प्रसादी भक्तो मे बांटी गई, पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकडेश्वर- नगर के राजाधिराज श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर सोमवार को श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के रुद्राभिषेक पूजा अर्चना के साथ ही कई भक्तों की उपस्थिति में महा आरती के पश्चात अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया गया। महादेव मंदिर पर प्रातः से श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा एवं सांय चार बजे से अन्न कुट प्रसाद का वितरण प्रारंभ हुआ नगर के सैकड़ों धर्मावलंबी ने श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के दर्शनों व प्रसादी का लाभ देर रात तक लिया।

Top