logo

खबर-विधि विधान से श्रीदेवनाथ जी को जोड़ा चढ़ाकर नाथ जी को किया भेट, पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्टभेंट

कुकडेश्वर- नगर के अति प्राचीन व चमत्कारी स्थल आण आश्रम पर श्री देवनाथ जी की जीवित समाधि पर परंपरागत रूप से कार्तिक माह में क्षेत्र की रक्षा एवं खेती-बाड़ी पान पनवाड़ी  की रक्षू व बीमारी और महामारी के बचाव हेतु श्री देवनाथ जी की पूजा अर्चना कर भगवा जोड़ा चढ़ाया जाता है इसके तहत घुघरी का प्रसाद बनाकर श्री देवनाथ जी की पूजा अर्चना व महा आरती  कर विधि विधान से श्रीदेवनाथ जी को जोड़ा चढ़ाकर नाथ जी को भेंट किया जाता है ।यह कार्य परंपरागत प्रतिवर्ष तमोली समाज द्वारा बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ मनायी जा रही है।समाज द्वारा एकत्रित होकर श्रीनाथजी से क्षेत्र की रक्षा की कामना की जाती है श्री देवनाथ जी की समाधि अति प्राचीन होकर नाथ जी ने जीवित समाधि ली थी जिनका प्रताप आज भी यथावत है। उक्त स्थल पर आस्था और श्रद्धा का जनसेवा के हमेशा उमड़ता है।

Top