logo

खबर- श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर होगी आज अन्नकुट महाप्रसादी वितरित

कुकडेश्वर- नगर के राजाधिराज श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर आज 20 नवंबर 2023 सोमवार को श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के रुद्राभिषेक पूजा अर्चना व महाआरती पश्चात अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया जाएगा। महादेव मंदिर पर प्रातः से श्रद्धालुओं का आना-जाना रहेगा एवं सांय 4:00 बजे से अन्न कुट प्रसाद का वितरण किया जाएगा सभी धर्मावलंबी श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के दर्शनों व प्रसादी का लाभ लेवें।

Top