logo

खबर-श्री जुना शैषा अवतार मंदिर पर अन्नकुट प्रसादी बांटी जाएगी

कुकडेश्वर- नगर के वार्ड क्रमांक तीन आमद पठार रोड पर स्थित  श्री जूना शैषा अवतार मंदिर खाकर देव जी महाराज के यहां पर 19 नवंबर 2023 रविवार को श्री नाग देवता की पूजा अर्चना अभिषेक व महाआरती पश्चात दोपहर 1:00 बजे से अन्न कुट प्रसाद का वितरण होगा सभी धर्म प्रेमी जनता श्री शैषा अवतार के दर्शन और अन्नकूट प्रसादी का लाभ अधिकाधिक संख्या में लेवें। उक्त जानकारी पंडा मथुरा लाल बिलोदिया ने दी।

Top