कुकडेश्वर- नगर व आसपास के गांवो में दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजन कर गायों को लापसी खिलाई वहीं किसानों द्वारा बेल पूजन भी किया गया नगर के कई चौराहा पर गोबर से सामुहिक रूप से गोवर्धन बनाकर विधि विधान से महिलाओं द्वारा पूजन किया गया और गौ माता का पूजन कर लापसी खिलाकर सुखी समृध्दी की कामना की तो किसानों द्वारा बैलों की पूजन भी धूमधाम पूर्वक की नगर एवं आसपास के किसानी गांवों में किसानों ने बेल पूजन पर कई जगहों पर भव्य आतिशबाजी व समारोह पूर्वक सामूहिक रूप से बैलों का पूजन हुआ। कार्तिक सुदी एकम को गोवर्धन पूजा आस्था और श्रद्धा के साथ महिलाओं ने झुंड के झुंड में मोहल्ले वाइज पूजा अर्चना कर पांच दिवसीय उत्सव के तहत गोवर्धन पूजा को बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया आज भी गोवर्धन पूजा का बड़ा महत्व है ग्रामीण इलाकों में जो आज भी देखने को मिल रहा है।