logo

खबर-केशुबाबजी की निकली शाही सवारी धुमधाम से पुरी रात शरदोत्सव की रहीं धूम

कुकडेश्वर- सूर्यवंशी कुमरावत तमोली समाज के आराध्य देव श्री केशु बाब जी नारोडा़ जी का पांच दिवसीय शरदोत्सव समाज जनों द्वारा आस्था और श्रद्धा के साथ बड़ी धूमधाम पूर्वक मनाया। जिसके तहत दशहरे से केशुबाब जी की सवारी बनाकर घर-घर पहुंचती है। जहां पर समाज जनो द्वारा ज्योत का तेल चढ़ाकर पूजा अर्चना करते हैं। इसी क्रम में शरद पूर्णिमा को पूरी रात बाब जी की शाही सवारी  भ्रमण करती हैं। इस बार पूर्णिमा पर ग्रहण होने से  उत्सव एक दिन बाद 29 अक्टूबर रविवार को धूमधाम पूर्वक मनाया गया तमोली समाज द्वारा घर का दाल बाटी लड्डू बनाकर भोजन प्रसाद करवाई जाती है एवं नई नाना देवी माताजी पर समाज के कई चौके लगाकर भोजन प्रसादी कर सकल समाज द्वारा मां नागकन्या के दर्शन कर शाही आरती कर मां का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। पांच दिवसीय उत्सव के तहत पूरे मोहल्ले को दुल्हन की तरह सजाया गया एवं श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर से बैंड बाजों ढोल धमाकों  के साथ बाब जी की सवारी सांय 7 बजें से प्रारंभ हुई जो घर-घर पहुंची जहां पर प्रत्येक घरों पर समाज जनों द्वारा पूजा अर्चना आरती कर सुखी समृध्दी की कामना कर आशीर्वाद लिया बाब जी की शाही सवारी  पूरे मोहल्ले में भ्रमण कर शाही बरात में तब्दील होकर गणेश मंदिर पहुंची जहां से तमोली मंदिर पहुंचकर बाब जी की शाही बारात का भव्य स्वागत कर बाबजी को दुल्हे के रुप में बाबजी नव वधुओं के द्वारा  कलश के साथ विवाह करवाया गया एवं खीर का प्रसाद वितरण किया। तमोली समाज द्वारा इस पर्व को बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ धूमधाम पूर्वक मनाया जाता है। जो प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मना कर केशु बाब जी का शरदोत्सव  मना कर समाज जनों ने क्षेत्र की खुशीयाली की कामना की केशु बाब जी की शाही सवारी का स्वागत और पूजा अर्चना करने कई समाज जनों, जनप्रतिनिधि, नेता व आमजनों  ने  भी पहुंचकर दर्शन आरती की।

Top