logo

खबर-भव्य भजन संध्या शरदोत्सव के तहत आज,पढे मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकडेश्वर- सूर्यवंशी कुमरावत तंबोली समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार शरद पूर्णिमा पर पांच दिवसीय शरदोत्सव मनाकर केशु बावजी का पर्व धूमधाम से मनाते हैं।इसी के तहत आज 28 अक्टूबर 2023 शनिवार को रात्रि 8:00 बजे तमोली धर्मशाला मंदिर में भव्य भजन संध्या व भव्य आर्केस्ट्रा के साथ नाना प्रकार की झांकिययों का आयोजन सूर्यवंशी कुमरावत तमोली समाज नव युवक मंडल के तत्वावधान में भवानी म्यूजिक म्यूजिक ग्रुप के बैनल तले होगा जिसमें भजन सम्राट शिवम असवार, सुप्रसिद्ध गायिका सरिता प्रजापत, भजन गायक भजन गायक दुर्गेश गंधर्व के द्वारा की प्रस्तुति दी जाएगी जिनमें डांसर पायल,नीलु मेवाड़ी का रंगारंग नृत्य होंगे साथ ही कृष्णा झांकी ग्रुप भीलवाड़ा के द्वारा आंकृष्क झांकीयां दी जाएगी। उक्त जानकारी तंबोली समाज नवयुग मंडल अध्यक्ष मनोज वसनारिरा देते हुए बताया कि उक्त आयोजन में संपूर्ण समाज की भागीदारी रहकर पूर्णिमा के पावन अवसर पर रंगारंग भव्य भजन संध्या आर्केस्ट्रा के साथ मनमोहक झांकियां का आयोजन होगा। आधिकारिक संख्या में पधार का आयोजन की शोभा बढ़ाएं।इसी क्रम में श्री केशु बावजी की सवारी चंद्र ग्रहण होने से 28 अक्टूबर को ना निकलते हुए 29 अक्टूबर को धूमधाम से बैंड बाजा ढोल धमाकों के साथ शाही सवारी निकाली जाएगी।

Top