रामपुरा- नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दशहरे का जुलुस सुभाष क्लब के पास शिव मंदिर से भगवान राम लक्ष्मणजी की भव्य शोभायात्रा गाजे बाजे व अखाड़ो के साथ निकली जो बड़ाबाजार, शिवाजी चौराहा, लालबाग, सूरज घाट, छोटा बाज़ार, जगदीश मंदिर, अक्कल चौराहा, पुराना बस स्टेण्ड होता हुआ दशहरा मैदान पहुची। भगवान राम लक्ष्मणजी ने बुराई के प्रतीक रावण पर तीर चलाया बाद शरू हुआ रंगारंग आतिशबाजी का प्रदर्शन जिसने लोगो का मन मोह लिया फिर बुराई के प्रतीक रावण का दहन किया गया।